जय बाबा की 🙏 अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि सांखू स्थित मन्दिर में हमारे कुल देवता सांखू बाबा की सेवा करने का सौभाग्य हम हरलालका भाईयों को प्राप्त हुआ है। बाबा से इतनी दूर अपने घरों में बैठे बाबा की सेवा करने का सौभाग्य ज्यादा से ज्यादा भाई को प्राप्त हो सकें हेतु कमेटी ने कुछ निर्णय लिए हैं